आपदा राहत पर तपा सदन, CM बोले, विपक्ष साफ कह दे कि केंद्र से नहीं मांग सकते मदद, कहा जनता नहीं करेगी माफ

-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले अगर केंद्र ने ही सब कुछ करना है तो फिर सरकार यहां क्या कर रही है 

शिमला .  हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को हंगामे के साथ प्रदेश में आई आपदा पर चर्चा शुरू हुई. इसके बाद विपक्ष की तरफ से सरकार पर आपदा के दौरान मिस मैनेजमेंट का आरोप लगाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास हुआ.  वहीं सत्ता पक्ष की ओर से केंद्र से स्पेशल पैकेज लाने और राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने की कोशिश हुई. इस दौरान नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सरकार की ओर से जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से केंद्र से आर्थिक मदद लाने के लिए मदद करने की मांग की तो साथ ही साथ जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग पहले आपदा पर चर्चा की मांग करते रहे. हालांकि राहत बचाव कार्य के चलते सदन में देरी हुई, लेकिन जब चर्चा शुरू हुई तो भाजपा के लोग आपदा प्रभावितों की मदद करने से बचते हुए नजर आए.

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ देर को वॉकआउट किया मगर फिर चर्चा में भी शामिल हो गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा की विपक्ष के लोग साफ-साफ कह दें कि वे केंद्र से मदद नहीं मांग सकते और अपने केंद्रीय नेताओं से बात नहीं कर सकते. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विपक्ष को प्रदेश की जनता को गुमराह करने से बचने की भी नसीहत दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों की मदद की है. बेघर हुए लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में 5,000 तो शहरी क्षेत्र में 10,000 किराया भी सरकार दे रही है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जनता को ठगना बंद करें जनता माफ नहीं करेगी।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!