कुल्लू जिला के सौर गांव में देखते ही देखते जल गया मकान, काष्ठकुनी शैली से बना था

कुल्लू. जिला कुल्लू के काइस क्षेत्र के साथ सटे सौर गांव में, मंगलवार सुबह एक काष्ठकुनी शैली के मकान में आग लगी। जैसे ही घर की छत से धुंआ उठा तो गांव में अफरा तफरी का माहौल बना। सब लोग आग बुझाने घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन आग ने काष्ठकुनी शैली के मकान को चारों तरफ से अपने आगोश में लिया और ग्रामीणों को आग पर काबू पाना मुशिकल हो गया और घर देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गया।

प्रभावित परिवार को लाखों का नुकसान हो गया है। दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते घटना स्थल की ओर रवाना हुई। लेकिन टीम पहुंचने से पहले घर जल गया। वहीं राजस्व विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई गई। टीम के आंकलन के बाद नुकसान का पूरा पता चल पाएगा। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!