सायर मेला लदरौर में लड़कियों को तंग कर रहे आवारा युवकों की धुनाई, CCTV में कैद हुई छित्तर परेड

हमीरपुर. जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध लदरौर कस्बा में आयोजित ऐतिहासिक सायर मेले में मजनू बनकर घूम रहे निजी विश्वविद्यालय के छात्रों की बुधवार को उसे वक्त  छित्तर परेड हो गई जब वे गाड़ी में घूम कर आती-जाती लड़कियों को परेशान कर रहे थे। स्थानीय दुकानदारों ने इनकी हरकतों को देखने के बाद इनकी ऐसी धुनाई कर डाली जिसे शायद ही यह कभी भूल पाएंगे। ये मजनू एक गाड़ी में सवार थे तथा गाड़ी स्टार्ट कर मौके से तुरंत फरार हो गए। यदि कुछ समय और मेले में रहते तो हड्डियां टूटना तय था क्योंकि दुकानदार काफी उग्र हो गए थे। कुछ समय के लिए मेले में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था तथा हर कोई इन मजनुओं की धुनाई करने के लिए आतुर था।  नशे में धुत इन मजनुओं की धुनाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक जीप में कुछ युवा सवार हैं तथा दुकानदार इनकी पिटाई कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नशे में धुत एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र गाड़ी में बैठकर सायर मेले में चक्कर लगा रहे थे। यह मेले में पहुंची लड़कियों को छेड़ रहे थे। नशे में धुत ये युवा लड़कियों पर कई तरह के तंज कस रहे थे तथा अनावश्यक ही आवाजाही कर परेशान कर रहे थे। इनकी हरकतों को मेले में दुकानें सजाकर बैठे दुकानदार तथा स्थानीय दुकानदार देख रहे थे। जब बात काफी बढ़ गई तो दुकानदारों ने इनकी गाड़ी को रूकवाया।  बातचीत के दौरान यह दुकानदारों से भी अभद्र व्यवहार करने लग पड़े। फिर क्या था दुकानदारों ने इनकी जमकर धुनाई कर डाली। माहौल तनावपूर्ण होता देख इन्होंने गाड़ी स्टार्ट कर यहां से भाग निकलना ही उचित समझा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!