लव जिहाद : पहले बहन बनाया फिर कर ली शादी, J&K ले जाकर किया धर्म परिवर्तन का प्रयास

 मंडी . Himachal के जिला मंडी की 20 वर्षीय युवती लव जिहाद का शिकार हुई है। बताते हैं कि रिवालसर की रहने वाली इस युवती को जम्मू कश्मीर के जिला पूंछ के रहने वाले अयाज ने लव जिहाद का शिकार बनाया है। जम्मू से अपनी जान बचाकर आई युवती ने परिवार सहित एसपी मंडी से मिलकर आपबीती सुनाने के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई। एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन के मुताबिक  पीड़िता ने उनके साथ मुलाकात करके सारी व्यथा बताई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करके मंडी लाया जाएगा।

पीड़िता के अनुसार  अयाज रिवालसर में उसके पिता के साथ काम करता था और खुद का नाम सोनू बताया था। उसका घर पर आना-जाना था तो उसने पहले मुझे बहन बनाने को कहा। बाद में उसने दोस्ती का ऑफर दिया। इसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर है और शादी का प्रस्ताव दे दिया। कविता भी उसके बहकावे में आ गई और उससे शादी करके जम्मू चली गई। वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम है और उसका नाम अयाज है। वहां कविता का जबरन निकाह करवाया गया।

उसने बताया कि पुंछ में उसे इस तरह से कैद करके रखा गया और उसे किसी से बात नहीं करने दी जाती थी। कविता ने यह समझदारी दिखाई कि दो महीनों तक चुप रहकर अयाज का विश्वास जीता। इसके बाद अयाज ने उसे फोन देना शुरू किया। उसके बाद कविता ने अपने परिजनों को फोन करके आपबीती सुनाई और उन्हें वहां पर बुलाया। परिवार वाले कविता को वहां पुलिस की मदद से छुड़ाने में कामयाब हुए और वापिस अपने घर ले आए हैं।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!