नायक बनने के चक्कर में खलनायक बन गई भाजपा, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बोले, विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष का असली चेहरा आया सामने

– प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में कहा रोजगार मेलों में नियुक्ति पत्र देकर नया ड्रामा कर रही केन्द्र सरकार

हमीरपुर . भाजपा ने आपदा के दौर में भी जमकर राजनीति की और जिस विशेष सत्र को बुलाने की मांग नेता प्रतिपक्ष करते रहे जब वो बुलाया गया तो विपक्ष का असली चेहरा बेनकाव हुआ। यह कहना था प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल का। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा लोगों की नजरों में नायक बनने के बजाए खलनायक बनकर सामने आई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को उम्मीद थी कि भाजपा सत्र के दौरान प्रदेश और यहां के लोगों को आपदा से उभारने के लिए चर्चा करेंगे और केंद्र से मदद लाने मेें सहयोग करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चर्चा के बजाए विपक्ष सदन में शोर-शराबा और वॉकआउट करके टाइम पास करता रहा। सरकार आपदा राहत के लिए संकल्प पत्र लेकर आई लेकिन बीजेपी ने उसका भी विरोध किया। प्रेम कौशल ने कहा कि इस सबसे बीजेपी का हिडन एजेेंडा सामने आया कि विपक्ष को न प्रदेश की चिंता है न प्रदेश के लोगों की बल्कि अपनी पार्टी को बचाने की चिंता है।उन्होंने कहा कि भाजपा के चंद नेताओं ने जो विधानसभा का घेराव किया वो भी जनहित से जुड़ा नहीं था। यही नहीं बीजेपी जिस घेराव में 15 हजार कार्यकर्ताओं के आने की बात कर रही थी उसमें केवल 1500 लोग पहुंचे। यानि भाजपा के लोग भी अपनी पार्टी में खुश नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर प्रेम कौशल ने कहा कि अनुराग ठाकुर केवल हिमाचल में राजनीति करने के लिए ही आते है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिमला में छह सौ लोगों को रोजगार मेला लगाकर नियुक्ति पत्र बांटे गए। उन्होंने कहा कि केंद्र बताए कि रोजगार देने के लिए उसका क्या योगदान रहा है क्योंकि अपनी योग्यता के बलबूते पर युवाओं को नौकरी लग रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ड्रामा करके चुने हुए लोगों को शिमला बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटकर क्या जताने का प्रयास कर रही है और यह कौन सी नई प्रथा शुरू करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि हमने एक साल में दस लाख लोगों को रोजगार दिया तो केंद्र सरकार यह बताए कि दस साल पहले जो एक साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी वो क्या था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि अब बीजेपी लोकसभा चुनावों को नजदीक आता देख पैनिक क्रिएट कर रही है। महिला आरक्षण बिल तो लाया गया लेकिन कहते हैं कि अभी लागू नहीं हो सकता। प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी ने सबसे अधिक कुठाराघात देश की महिलाओं और युवाओं के साथ किया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!