ज्वालामुखी से नैणादेवी जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी हमीरपुर में दुर्घटनाग्रस्त, बिहार के 22 पर्यटक घायल

हमीरपुर. ज्वालामुखी से नैणादेवी जा रही श्रद्धालु से भरी हुई टैंपो ट्रेवलर धनेटा से दो किलोमीटर दूर पीपलू की पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी सडक़ मार्ग किनारे लुढक़ गई। इसमें 22 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। चोटिल हुए श्रद्धालुओं का उपचार धनेटा अस्पताल में करवाया गया। उपचार के बाद सडक़ किनारे लुढक़ी गाड़ी को ट्रेक्टर के माध्यम से सडक़ मार्ग तक पहुंचाया गया। बाद में इसी गाड़ी के माध्यम से श्रद्धालु नैणादेवी के लिए रवाना हो गए हैं।

Accident

जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले कुछ पर्यटक शुक्रवार सुबह के समय ज्वालामुखी में दर्शन करने के उपरांत नैणादेवी जा रहे थे। नैणादेवी जाते वक्त पीपलू की पहाड़ी के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई तथा सडक़ किनारे लुढक़ गई। अचानक हादसा होने से श्रद्धालुओं की चीखें निकल गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। गाड़ी पूरी तरह नहीं पलटी बल्कि एक तरफ झुक गई थी। घायलों को उपचार के बाद गाड़ी को ट्रेक्टर के मार्ग में पहुंचाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!