HRTC बस के टायर चुरा टिप्पर में लगा दिए, पथ परिवहन निगम के दो कर्मचारी किए चार्जशीट

कांगड़ा . धर्मशाला में एचआरटीसी की वर्कशॉप में स्टॉक में रखे टायरों की चोरी का मामला सामने आने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने अपने दो कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है। मामला तब उजागर हुआ, जब बीते कल एचआरटीसी के कर्मचारियों को धर्मशाला वर्कशॉप में पहुंचे एक टिप्पर में लगे टायर एचआरटीसी की बसों के लगे। टायरों पर मैंशन नंबर तथा मार्का देखकर इन टायरों के निगम के होने की सूचना कर्मचारियों ने तत्काल प्रबंधन को दी। क्षेत्रीय प्रबंधक मौके पर पहुंचे। जब निगम के टायरों के स्टॉक को खंगाला गया, तो पता चला कि वाकई दो टायर गायब हैं। इसके बाद रिकार्ड में देखने पर इस पूरे प्रकरण में अनियमितता पाए जाने के बाद निगम प्रबंधन ने स्टोरकीपर तथा सीनियर स्टोरकीपर को चार्जशीट कर दिया है तथा मामले को लेकर पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवा दी है।

आरंभिक जांच में पता चला कि यह टिप्पर एक सब कांट्रैक्टर का है, जो पहले वर्कशाप के निर्माण में लगा हुआ था। वहीं शनिवार को ठेकेदार का यह टिप्पर ठेकेदार की शटरिंग लेने वर्कशाप पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर ने बताया कि वर्कशॉप में सुबह पहुंचे टिप्पर में एचआरटीसी के दो सरकारी टायर पाए जाने के बाद निगम के दो कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!