शिमला. आउटसोर्स कर्मचारी के मुद्दे पर भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. आउट सोर्स कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने सत्ता प्राप्ति के लिए बेरोजगार युवकों को झूठी गारंटियां दी और घर घर में जाकर घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देंगे और उसकी व्याख्या की कि हिमाचल प्रदेश में 67 हजार पद खाली हैं और 33 हजार पद हम नए सृजित करेंगे।
डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि एक साल होने को आया है, एक लाख तो क्या एक नौकरी भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने नहीं दी और गांधी जयंती के पुण्य दिवस पर 1850 नौकरियां छीन ली गई। पूर्व भाजपा सरकार में कोरोना से लड़ने के लिए युवक, युवतियों को भर्ती किया गया जिन्होनें जानलेवा वायरस से लड़ते हुए रोगियों की सेवा की। जिन कोविड रोगियों को उनके परिवारजन भी हाथ नहीं लगाते थे, उनकी सेवा करते हुए अपने जीवन को खतरे में डाला। ऐसे कोविड वारियर्स को नौकरी से निकालने का निंदनीय कार्य कांग्रेस सरकार ने किया है। भारतीय जनता पार्टी 1850 युवकों को नौकरी से निकालने की कड़े शब्दों में निंदा करती है और प्रदेश की सरकार से यह कहना चाहती है कि इन सभी को अविलंब नौकरी पर लें और एक लाख बेरोजगारों को इसी साल के अंतर्गत सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाए।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh