लेह. लद्दाख में फैशन का वह नजारा देखने को मिला है, जो शायद ही पहले कहीं दिखा हो। मौका था वाइब्रेंट लद्दाख महोत्सव का, जो कि 19,024 फुट की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड उमलिंग-ला में आयोजित हुआ। सबसे ऊंचे अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे में 14 जी-20 देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और जी-20 अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन और एलएएचडीसी लेह द्वारा लद्दाख आर्ट एंड एंटरटेनमेंट एलायंस की साझेदारी में आयोजित किया गया, जो भारतीय सेना और सीमा सडक़ संगठन द्वारा समर्थित था।
कार्यक्रम इसलिए खास रहा क्योंकि इसमें मिस अर्थ इंडिया-2022 वंशिका परमार ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, जो कि हिमाचल के लिए गर्व की बता है। वंशिका हमीरपुर जिला के नादौन की रहने वाली हैं।कार्यक्रम में दो लद्दाखी प्रतिनिधियों सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ, उमलिंग-ला फैशन शो का उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम में समर्थित भारत की जीवंत संस्कृति का प्रचार करना और लद्दाख के अत्यधिक मूल्यवान जीआई टैग पश्मीना को बढ़ावा देना है, जो टिकाऊ और बढ़ावा देने में निहित है। इस दौरान मॉडल्स द्वारा पहनी गई वेशभूषा ने स्प्रिंग/समर 2024 के रंग पैलेट को पेश किया और पश्मीना से बने उत्पादों का भी प्रदर्शन किया, जो चांगथांग क्षेत्र में उत्पादित होता है।
अध्यक्ष/सीईसी, एलएएचडीसी लेह, ताशी ग्यालसन ने अपनी तरह के पहले लद्दाख इंटरनेशनल फैशन रनवे में लगभग 14 देशों के ब्रांड एंबेसडर की ऐतिहासिक भागीदारी द्वारा उमलिंग-ला में 19,024 फुट की ऊंचाई पर हासिल किए गए विश्व रिकार्ड की सराहना की। उन्होंने विदेशी पर्यटकों को हानले में ठहरने की अनुमति देने के गृह मंत्रालय के निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया, जिससे मॉडल्स को भी हानले में रात्रि प्रवास की सुविधा मिल सके।
एक पृथ्वी, एक परिवार
इस अवसर पर जी20 इंडिया की एक पृथ्वी, एक परिवार थीम को बढ़ावा देते हुए विश्व शांति के लिए उमलिंग-ला में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के निर्माण की आधारशिला रखी गई, जिसमें मॉडलों द्वारा अपने-अपने देशों से लाई गई रेत शामिल है।
मिस अर्थ इंडिया-2022 वंशिका परमार
मिस अर्थ इंडिया-2022 वंशिका परमार को फैशन रनवे में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। वंशिका परमार हमीरपुर के नादौन की रहने वाली हैं, जो कि मिस अर्थ इंडिया-2022 की विजेता रह चुकी हैं। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स का प्रयास भी है, क्योंकि यह 19,022 फुट की ऊंचाई पर प्रदर्शित किया जाने वाला सबसे ऊंचा फैशन रैंप है। इवेंट को एक डॉक्यूमेंट्री का रूप दिया जा रहा है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh