अपने रघुनाथ का इंतजार कर रहे राम भक्त, शौर्य जागरण यात्रा का जगह जगह हो रहा स्वागत, संतों का मिल रहा आशीष

हमीरपुर. शौर्य जागरण यात्रा जो की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संत समाज के मार्गदर्शन पर हमीरपुर जिला में 1 से 5 अक्टूबर के बीच में निकल जा रही है. मंगलवार को यात्रा अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है सुजानपुर प्रखंड में भलेठ मंदिर से शुरू हुई यात्रा का पहला बड़ा कार्यक्रम मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित किया गया. सैकड़ो की संख्या में सुजानपुर नगर और उसके आसपास के क्षेत्र के राम भक्तों ने राम दरबार रामशिला और भव्य राम मंदिर के प्रतिरूप के दर्शन किए. इस अवसर पर माता बहनों ने प्रभु श्री राम के भजनों से सारे क्षेत्र को गूंज मान रखा . तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजानपुर के देवराज शर्मा रहे .

इस अवसर पर संत शिरोमणि सर्वेश्वर आनंद सरस्वती जी महाराज ब्रह्मचारी रामानंद जी विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत से मंत्री पंकज भारतीय जिलाध्यक्ष नरेश कपिल प्रखंड अध्यक्ष शेर सिंह बजरंग दल संयोजक राजेश ठाकुर साहित्य सभी हिंदू संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी राजनीतिक क्षेत्र के पदाधिकारी और प्रमुख नेता सहित समाज के अभिनीत लोगों ने भाग लिया.यात्रा के समापन समारोह में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज डोनेरिया मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दंगडी मठ के संत श्री दंडी स्वामी भक्ति प्रसाद गिरि जी महाराज भी खासतौर पर मौजूद रहेंगे मंगलवार को यात्रा भलेठ से सुजानपुर, राम धाम बीड भगेडा, गुबबर, उहल, कक्कड़, टौनी देवी, बारीं से होते हुए अवाहदेवी रुकेगी ।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!