धर्मशाला. भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच खालिस्तानियों की तरफ से देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. धर्मशाला में विश्वकप मैचों से पहले इस तरह की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, खालिस्तान समर्थकों के धर्मशाला में सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान जिंदाबाद लिखा है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बाद में इस नारे को मिटाया गया है. लेकिन अब भी कुछ हद पर दीवार पर ये नारा दिख रहा है.बताया जा रहा है कि जल शक्ति विभाग के दफ्तर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा गया था. काले रंग के स्प्रे पेंट से ये नारा लिखा गया था. स्थानीय व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी.
मामला दर्ज , जांच के लिए स्पेशल टीम गठित : SP
कांगड़ा की SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा इस पूरे मामले में थाना सदर धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच के लिये बाकायदा पुलिस टीम का गठन किया गया है, पुलिस इस मामले हर पहलू पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो मैसेज के जरिये वर्ल्ड कप मैचों में खलल डालने की बात कही गई है बावजूद इसके पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और यहां सुरक्षा के माहौल में सफलतापूर्वक मैच करवाये जाएंगे…
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh