NIT हमीरपुर की छात्रा को यूएसए से MBA का ऑफर, छात्रा को तीन बड़े संस्थानों से मिला प्रस्ताव

हमीरपुर . राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक स्प्रिहा गौतम ने शीर्ष वैश्विक व्यावसायिक कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त किया है। उनका चयन यूएसए के तीन बड़े संस्थानों में एमबीए के लिए हुआ है। इनमें कोलंबिया बिजनेस स्कूल न्यूयॉर्क, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और डार्डन स्कूल ऑफ बिजनेस शामिल हैं। ये स्कूल हर साल विश्व स्तर पर 50-60 स्कूलों का चयन करते हैं और आम तौर पर भारत के शीर्ष संस्थानों से 2-3 छात्रों का चयन करते हैं। स्प्रिया इन स्कूलों में प्रवेश करने वाली एनआईटी हमीरपुर से पहली छात्रा हैं और आने वाले वर्षों में इन स्कूलों में एनआईटी हमीरपुर से और अधिक छात्रों को देखना चाहती हैं। वह इंडियन बिजनेस स्कूल के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया में भी हैं और आने वाले दो वर्षों में इनमें से एक स्कूल में शामिल होने की योजना बना रही हैं। उन्होंने इन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के रूप में जीमैट  में 99वां प्रतिशत (760 अंक) हासिल किए।  स्प्रिहा प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धर्मशाला से पूरी की है। वह वर्तमान में सेल्सफोर्स, हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम कर रही है जहां उसे संस्थान से नौकरी मिली है। सेल्सफोर्स एक शीर्ष अमेरिकी कंपनी है और प्रवेश स्तर पर 43 लाख का कंपनशेसन देती है। एनआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर एच.एम. ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों से प्रवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए स्प्रिहा को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी। इसके अलावा प्रोफेसर सूर्यवंशी ने बताया कि स्प्रिहा, अपनी पढ़ाई और अन्य सह-पाठ्यचर्या और पाठ्येतर गतिविधियों में सुसंगत थी। उन्हें शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर छात्रा होने के लिए निदेशक पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें एनआईटी हमीरपुर के 14वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। 

पिता भी एनआईटी के पूर्व छात्र रहे हैं

स्प्रिहा  अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और संस्थान के शिक्षकों को देती है। उनके पिता अजय गौतम एनआईटी के 1993 बैच के संस्थान के पूर्व छात्र हैं। वर्तमान में वह एचपीएसईबीएल विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां, बबीता शर्मा भारत के आयुष विभाग के तहत एएमओ (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी) के रूप में कार्यरत हैं।

  

2021 में ट्विटर डेवलपर अवार्ड जीत चुकी हैं

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. नवीन चौहान के साथ-साथ विभाग के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और बताया कि स्प्रिहा ने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन जीते हैं और एनआईटी हमीरपुर को विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया है। उन्होंने 2021 में गूगल जनरेशन स्कॉलरशिप हासिल की, जो विश्व स्तर पर तकनीक के शीर्ष 70 विद्वानों को प्रदान की जाती है। उन्हें 2021 में ट्विटर डेवलपर अवार्ड मिला, जो भारत में शीर्ष 30 द्वितीय वर्ष के छात्रों को दिया जाता है और वह अमेरिका में एक वैश्विक तकनीकी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दी गई ग्रेस हॉपर छात्रवृत्ति की भी प्राप्तकर्ता थीं। वह वियतनाम में हल्ट प्राइज़ इंटरनेशनल इम्पैक्ट समिट में शीर्ष 6 टीमों में शामिल थीं और संस्थान में प्रदान किए गए अवसर के माध्यम से एनआईटी हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!