Bollywood एक्ट्रेस कंगना ने आपदा राहत कोष में 5 लाख दिए लेकिन सरकार पर तंज भी कस दिया

शिमला. हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से संबंध रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आपदा राहत कोष में पांच रुपए डोनेट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर निशाना भी साधा है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तंज कसते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार आपदा राहत कोष प्रॉपर्टी को भी रन नहीं कर पा रही। यह बड़ी शर्म की बात है।

कंगना ने दावा किया कि उनकी टीम ने 50 से 60 बार मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा डालने का प्रयास किया। तब जाकर कुछ रकम दान कर पाईं। कंगना के अनुसार वह 10 लाख रुपए देना चाह रही थी, लेकिन इतनी रकम नहीं दे पाई। कंगना के CA मनोज की वॉट्सऐप चैटिंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें CA ने कहा कि 10 लाख पोर्टल नहीं ले रहा। केवल पांच लाख पेमेंट हो पाई । शेष बैलेंस देने में प्रॉब्लम आ रही है। कंगना में पांच लाख रुपए दान से जुड़ी रसीद भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि कंगना हिमाचल के उसी जिला मंडी से ताल्लुक रखती है जो आपदाग्रस्त जिलों में से एक है.

अभिनेता आमिर खान दे चुके हैं 25 लाख रुपए

चाहे जो भी हो, लेकिन कंगना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तकनीकी गड़बड़ी का मामला उठाकर नई बहस शुरू की है। हालांकि सरकार का कहना है कि पांच लाख से भी ज्यादा की रकम दान कर चुके हैं। कंगना से पहले मशहूर अभिनेता आमिर खान भी हिमाचल को 25 लाख रुपए दे चुके हैं।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!