हमीरपुर. चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी शुक्रवार को बड़सर पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। पुलिस रिमांड पर चल रहे इस आरोपी को शुक्रवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश करने के बाद बड़सर पुलिस वापस थाना में ले जा रही थी तथा थाना परिसर में गाड़ी से उतरते ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के यहां से भागते ही पुलिस कर्मचारियों ने इसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। आरोपी अभिषेक उर्फ आबू निवासी गांव काहरवीं डाकघर बनी तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
30 सितंबर 2023 को एक व्यक्ति ने चोरी का मामला पुलिस थाना बड़सर में दर्ज करवाया था। इसमें बताया गया था कि शिकायतकर्ता मेरे में किराए के कमरे में रहता है तथा एक युवक कमरे में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। कमरे के अंदर से सोने का मंगलसूत्र तथा पर्स से 55000 गायब थे। कमरे से भागते हुए इस युवक को एक महिला ने देख लिया तथा बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इसे कस्टडी में लेकर न्यायालय में पेश किया जहां से इसे पुलिस रिमांड मिला था तथा शुक्रवार को पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद इसे फिर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। किसी कारण बस इसे बड़सर न्यायालय की बजाय हमीरपुर में पेश करना पड़ा जहां से इसे फिर पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। पुलिस रिमांड मिलने के बाद पुलिस इसे लेकर बड़सर थाना जा रही थी तथा थाना में पहुंचते ही मौका पाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।इस बारे में डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम लगातार इसकी तलाश कर रही हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh