हमीरपुर. हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहता है। अपर स्तर पर एक तरफ जहां संस्थान के डायरेक्टर और रजिस्ट्रार संस्थान को शीर्ष की ओर ले जाने में लगे हैं वही निचले स्तर के कुछ अधिकारी अपना स्कोर सेटल करने के चक्कर में ऐसे ऐसे कार्य को अंजाम दिला रहे हैं जिसके चलते संस्थान आगे नहीं बढ़ पा रहा है । शुक्रवार को संस्थान के भीतर अलॉट की गई एक दुकान की दीवार को गुपचुप तरीके से तोड़ने का प्रयास किया गया। दरअसल संस्थान में दो दिन शनिवार और रविवार अवकाश होने की आड़ में परिसर में एक सरकारी दुकान की दीवार को गुपचुप तरीके से तोडऩे दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि संस्थान के भीतर किसी अधिकारी की शह के बिना कोई इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता।
जानकारी के मुताबिक एनआईटी हमीरपुर में वर्षों पहले शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण हुआ है। ताकि संस्थान में बीटैक, एमटेक, एमबीए और पीएचड़ी समेत आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को रोजाना की जरूरत के सामान को खरीदने के लिए संस्थान परिसर से बाहर ना जाना पड़े।
संस्थान प्रबंधन इन दुकानों को ओपन नीलामी के माध्यम से ऊंची बोली पर कारोबारियों को आवंटित करता है। प्रत्येक दुकान का अलग-अलग मासिक किराया निर्धारित है। शनिवार और रविवार को एनआईटी में कक्षाएं नहीं होती हैं। यहां केवल पांच कार्य दिवस होते हैं। आगामी दो दिन अवकाश को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार शाम को दो दुकानों के बीच की दीवार को बिना अनुमति तोड़ दिया गया। बीच की दीवार को गिराकर एक बड़ी दुकान बनाने का प्रयास किया जा रहा था । लेकिन संस्थान प्रबंधन को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो उन्होंने काम रुकवा दिया है। लेकिन काम रोकने के आदेश जारी होने से पूर्व ही यहां काम पर लगे मजदूर दुकान की दीवार को तोड़ चुके थे। पूर्व में दो दुकानों से किराया आता था, लेकिन अब दीवार तोडऩे के बाद एक ही दुकान बनने से संस्थान को राजस्व के रूप में नुकसान होगा। लेकिन बिना मंजूरी कैसे दीवार को तोड़ दिया गया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही संस्थान प्रबंधन से इस मामले की जांच बिठा दी है। अगर निष्पक्ष जांच होती है तो संबंधित दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना तय है। पूर्व में भी यहां चहेतों को लाभ पहुंचाने के प्रयास के आरोप लगते रहे हैं।
उधर, एनआईटी हमीरपुर की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना नानोटी के अनुसार वह स्थान से बाहर है इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि परिसर के भीतर दुकान की दीवार तोड़ने की सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 391