एजेंसी . रूस-यूक्रेन युद्ध की आग लगातार धधकते रहने के बीच एक और युद्ध अब दुनिया को झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। हमास के उग्रवादियों ने इजरायल पर एक साथ 5000 रॉकेट दागने के साथ ही अब तक का सबसे भीषण हमला किया है। इजरायल आर्मी के अनुसार हमास ने युद्ध छेड़ दिया है। भारी संख्या में फिलिस्तीनियों ने इजरायल में घुसपैठ कर ली है। इसके बाद इजरायल की सेना बौखला गई है। जवाब कार्रवाई में इजरायल ने गाजा पट्टी क्षेत्र में भीषण बमबारी शुरू कर दी है। अभी दोनों तरफ से मौतों की संख्या का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि हमले में बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढहती देखी जा सकती हैं। काले धुएं के गुबार गाजा पट्टी और इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में छाये देखे जा सकते हैं।
हमास के हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को कहा कि आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस युद्ध में ‘‘इजराइल जीतेगा।’’ तेल अवीव में इजराइली सैन्य मुख्यालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आज सुबह दक्षिणी और मध्य इजराइल में रॉकेट हमला करके ‘‘बड़ी गलती की है।’’ गाजा पर शासन करने वाले उग्रवादी समूह हमास और इजराइल के बीच वर्षों में सबसे गंभीर तनाव में से एक में, हमास के बंदूकधारियों ने कई स्थानों पर सीमा पार कर इजराइल में घुसपैठ की। गैलेंट ने कहा, ‘‘इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा।’
इजरायल ने हमास को ललकारा
हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इजराइल ने शनिवार सुबह ‘‘युद्ध के लिए तैयार रहने’’ का संदेश जारी किया। हमास के रॉकेट हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। रक्षा मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सभी प्रमुखों के साथ मौजूदा सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय मुख्यालय रवाना हो गए हैं। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं। इजराइली सेना के बयान में कहा गया, ‘‘आईडीएफ युद्ध के लिए तैयार रहने की स्थिति की घोषणा करता है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh