Cryptocurrency ठगी मामले में एसआईटी ने की पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश में आरोपियों के  35 ठिकानों पर छापेमारी

शिमला.  क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में गठित की गई एसआईटी की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में शिमला, बद्दी, कांगड़ा, मंडी, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर जिलों में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की है। एसआईटी ने करोड़ों की ठगी मामले में शामिल आरोपियों के 35 ठिकानों पर छापेमारी करके मोबाईल, दस्तावेज, संपत्ति रिकॉर्ड और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने आरोपियों के वाहनों को भी जब्त कर लिया है और अपराध की आय से संबंधित विभिन्न विवरण प्राप्त किए हैं।

cryptocurrency

पुलिस की एसआईटी उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने इस क्रिप्टो मुद्रा घोटाले को अंजाम दिया, बाजार में हेरफेर किया और निर्दोष निवेशकों का शोषण किया। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि इन खोजों के दौरान एकत्र किए गए साक्ष्य हमारी चल रही जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ये साक्षश् हमें दोषियों को उनके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराने के एक कदम और करीब लाएगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!