Criket Worldcup : बांग्लादेश की वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत, अफगानिस्तान को बुरी तरह रौंदा

 धर्मशाला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को ICC ODI World Cup 2023 Bangladesh vs Afghanistan 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

शनिवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को विश्व कप में छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की है।बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुकाबले में अर्धशतक लगाने के अलावा तीन विकेट लेने वाले मेहदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शान्तो और मेहदी ने दिलाई जीत
बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। मेहदी हसन मिराज ने 73 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। इस दौरान पाचं चौके लगाए। शाकिब अल हसन 14 और लिटन दास 13 रन बनाकर आउट हुए। तंजीद हसन ने पांच रन बनाए। मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए फजहलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नवीन उल हक ने एक-एक विकेट लिया।

शाकिब और मेहदी की घातक गेंदबाजी
इससे पहले अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरई ने 22-22 रन की पारी खेली। रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 18-18 रन का योगदान दिया। राशिद खान नौ, मोहम्मद नबी छह और नजीबुल्लाह जादरान पांच रन ही बना सके। मुजीब उर रहमान ने एक रन बनाए। नवीन उल हक खाता नहीं खोल सके। फजहलहक फारूकी खाता खोले बगैर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम को दो सफलता मिली। मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!