पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश Ex CM प्रो.धूमल के घर पहुंचकर अपनी गलती पर खेद प्रकट कर गए

-वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय राम रमेश पर पूर्व मुख्यमंत्री ने किया था शिमला हाईकोर्ट में मानहानि मुकद्दमा

 हमीरपुर  . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश शनिवार रात लगभग 9 बजे दिल्ली से चलकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात करने समीरपुर पहुंचे। यह मुलाकात पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में हुई। इस मुलाकात की कडिय़ां 2015 कि उस पत्रकार वार्ता से जुड़ी हैं जो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 2 अगस्त 2015 को दिल्ली में की थी। इस पत्रकार वार्ता में जयराम रमेश ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल एवं उनके सुपुत्र केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के ऊपर निराधार आरोप लगाए थे जिस पर पूर्व सीएम धूमल ने शिमला हाईकोर्ट में जय राम रमेश के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए एक करोड़ का दावा ठोका था। अदालत में जवाब देते हुए जयराम रमेश ने यह तो मान लिया था कि उन्होंने ऐसी पत्रकार वार्ता की थी पर वह पेशी पर हाजिर नहीं हुए।  मुकदमे की पेशी पर गैर हाजिर रहने के कारण उन्हें 5 हजार का जुर्माना भी माननीय अदालत द्वारा लगाया गया था। इसके बाद जब जयराम रमेश कोर्ट में पेश हुए तो उन्होंने माननीय न्यायाधीश महोदय से आग्रह किया था कि वह स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मुलाकात कर इस विषय पर बात करेंगे। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश इसी सिलसिले में शनिवार देर शाम समीरपुर पहुंचे थे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात की। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयराम रमेश ने लिखित रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से 2015 में की गई उस पत्रकार वार्ता में लगाए झूठे और निराधार आरोपों के ऊपर खेद प्रकट किया है और यह कहा है कि उन्होंने जो आरोप लगाए थे वह उन्हें वापस लेते हैं। उन्हें गलत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। उन्हें गलत तथ्य बताए गए जिस कारण ऐसा हुआ। जयराम रमेश ने यह भी लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल वरिष्ठ राजनीतिज्ञ है और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें खेद है, उन्होंने ऐसा किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने जय राम रमेश को कहा है कि अगर वह अपने द्वारा की गई गलती पर बुरा महसूस कर रहे हैं खेद प्रकट करते हैं तो वह इस केस को आगे नहीं चलाएंगे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!