धर्मशाला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 अक्टूबर मंगलवार को होने वाले इंग्लैंड-बांग्लादेश के मैच से पूर्व England टीम के कैप्टन जोस बटलर ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि धर्मशाला के मैदान व पिच में पिछले दो दिनों में काफी अभ्यास किया है जोस ने कहा कि हमारी पहले मैच में हार हुई है, लेकिन अब आगामी मैचों के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं अब हम मैच में रन बचाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी, इन सभी चीजों से ही मैच जीत सकते हैं।
इंग्लैंड टीम के कैप्टन ने कहा कि धर्मशाला मैदान व आऊट फील्ड को लेकर बातें हो रही है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार है कैप्टन ने कहा की कज इंजरी भी मैच का हिस्सा है, ये होती रहती है लेकिन धर्मशाला की पिच अच्छी है, इसमें खेलने के लिए तैयार है . उन्होंने कहा की धर्मशाला की पिच तेज है, स्विंग भी मिलती है, यंहा पर आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है। ऐसे में अपनी टीम के बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन ने कहा कि हमारी टीम के काफी खिलाड़ियों ने यहां आईपीएल मैच खेले हैं बांग्लादेश की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है, किसी भी टीम को कम नहीं आंक सकते . उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने पिछले मैच से स्पिन में बेहतर खेल दिखाया है, ऐसे में हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखते हुए टीम प्लान तैयार कर रहे हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh