लाहौल स्पीति . पहाड़ी राज्य हिमाचल में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. मंगलवार सुबह का स्वागत हवा के ठंडे झोंकों ने किया . दरअसल सोमवार रात को लाहुल घाटी के रिहायशी इलाकों और धौलाधार की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। ताजा हिमपात के बाद इलाके में ठंड का कहर बढ़ गया है। खेतों में गोभी और नगदी फसलों के ऊपर बर्फ की परत जम गई है। बर्फबारी के दस्तक देते ही लोग अब सर्दियों के लिए गर्म कपड़े और बालन लकड़ी का इंतजाम करने में जुट गए हैं। उधर, रोहतांग, कुंजम, बारालाचा, शिंकुला और कुगति दर्रों में करीब 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बर्फबारी बर्फबारी के बाद मनाली लेह सामरिक मार्ग दारचा से आगे ट्रेफिक के लिए बंद हो गया है। बीआरओ 70 आरसीसी के ओसी मेजर रवि शंकर के अनुसार सोमवार रात को हुई बर्फबारी के बाद लेह की तरफ सड़क मार्ग ट्रेफिक के लिए बंद हो गया है। उधर प्रदेश के अन्य हिस्सों में सोमवार रात को जगह-जगह तेज तूफान के आने की भी खबरें हैं जिसके कारण लोगों का छिटपुट नुकसान भी हुआ है.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh