ENG vs BAN: इंग्लैंड ने 137 रन से बांग्लादेश को रौंदा, प्वॉइंट्स टेबल में भारत की टॉप 4 में एंट्री

England vs Bangladesh: विश्व कप में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला था । इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

धर्मशाला. ICC ODI World Cup 2023, England vs Bangladesh 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 366 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन लिटन दास ने बनाए। मुशफिकुर रहीम ने भी 51 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे रीस टॉप्ली ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। क्रिस वोक्स को 2 सफलता मिली, जबकि आदिल रशीद, सैम करन और लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ ही वर्ल्ड कप के अंदर हेड टू हेड में जो 2-2 की बराबरी थी वह अब इंग्लैंड के लिए 3-2 की बढ़त हो गई है.

अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड की टीम

बांग्लादेश पर इस बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड ने प्वॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले आखिरी पायदान पर इंग्लैंड की टीम अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इंग्लैंड की इस जीत का भारत को भी फायदा हुआ है। भारत की टॉप 4 में एंट्री हो गई है। बांग्लादेश हार के बाद छठे पायदान पर आ गई है। न्यूजीलैंड टॉप पर है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!