Shimla . शिमला के जुन्गा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने दो तेंदुओं को टैंक में फंसे हुए देखा. बताया जा रहा है कि बंदर का शिकार करते हुए ये तेंदुये टेंक में फंस गए थे . बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जहां से वाइल्डलाइफ के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों तेंदुओं को बाहर निकाला. बताते हैं कि इन तेंदुओं को बाहर निकालने के लिए पहले जेसीबी की मदद से टैंक की दीवार को तोड़ा गया और उसके बाद उन्हें बाहर निकाल कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया सोशल मीडिया पर तेंदुओं का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है .
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 401