पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मार गिराया

पठानकोट. वर्ष 2016 में पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी अटैक के मास्टरमाइंड और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ  की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से आई खबर में बताया गया है कि आतंकी शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालटकोट स्थित एक मस्जिद में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। विदित रहे कि 2016 में पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था।

इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे। की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था। बाहर से आ रही विभिन्न एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने आतंकी शाहिद लतीफ को मार गिराया है। पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस में 2016 में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला भी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने लोगों के जेहन में एक बार फिर पठानकोट हमले को उभार दिया है। जैश के छह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया था। लगभग 65 घंटे चले इस ऑपरेशन में देश के 7 वीर सपूत शहीद हुए थे।

पठानकोट आतंकी हमले के कुछ पुरानी तस्वीरें

पाकिस्तान में पठानकोट हमले की रची थी साजिश
एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसे बाद में अंजाम दिया गया था। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायिनियों को प्रशिक्षित किया था और उन्हें भेजा था। एनआईए की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित 47 वर्षीय शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला के अमीनाबाद कस्बे के मोर गांव का रहने वाला था।

पठानकोट आतंकी हमले के कुछ पुरानी तस्वीरें

पठानकोट एयरबेस ऐसे हुआ था हमला 
पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकी दिसंबर 2015 में पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसे थे। 2 जनवरीए 2016 की सुबह साढ़े तीन बजे आतंकी असलहा और हथियारों से लैस होकर एयरबेस स्टेशन में दाखिल हुए थे। इस हमले में एयरबेस के अंदर सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थेए जबकि करीब 37 अन्य लोग घायल हो गए थे। हमला करने आए सभी आतंकी मारे गए थे।

पठानकोट आतंकी हमले के कुछ पुरानी तस्वीरें
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!