कांगड़ा एयरपोर्ट से अमृतसर, देहरादून और कुल्लू के लिए भी हवाई उड़ानें

धर्मशाला . प्रदेश के गग्गल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे से जल्द ही यात्रियों को अमृतसर, कुल्लू और देहरादून के लिए नई उड़ानों की सुविधा मिलेगी। धर्मशाला में हुई विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा विदेश जाने वाले या वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए हवाई अड्डा परिसर के भीतर ही मनी एक्सचेंज काउंटर लगाया जाएगा, जहां यात्री बिना परेशानी के अपने देश की करेंसी को यहां रुपए में बदल सकेंगे। इसके साथ ही बस अड्डा से पर्यटन नगरी धर्मशाला तक यात्रियों के लिए शटल बसें चलाने पर भी चर्चा की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने की।

बैठक में विधायक केवल सिंह पठानिया, कांगड़ा हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह, एडीएम कांगड़ा रोहित राठौड़ भी मौजूद रहे। हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हवाई अड्डे के विस्तार का कार्य अब एक ही चरण में पूरा किया जाएगा। पहले इसे दो चरणों में पूरा करने की योजना थी। इस संबंध में एडीएम कांगड़ा रोहित राठौड़ ने समिति के सामने सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!