साईं भक्तों के लिए हमीरपुर में स्थापित हो गया साईं सुषमा हॉल, पांच जिलों की गतिविधियों का होगा संचालन

हमीरपुर.  रविवार को हमीरपुर में पांच जिलों की गतिविधियों को संचालित करने वाले साईं सुषमा हॉल का उद्घाटन किया गया . इस अवसर पर प्रदेश भर से भारी संख्या में साईं भगत मौजूद रहे. साईं सुषमा  हाल का उद्घाटन सत्य साईं सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ योगेंद्र वर्मा द्वारा किया गया . इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि यह हाल अनु कलां से ताल्लुक रखने वाले उत्तम डटवलिया ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुषमा डटवालिया की याद में बनाया है . इस हाल में 5 जिलों हमीरपुर मंडी कुल्लू बिलासपुर और ऊना जिलों की गतिविधियों का संचालन होगा . उन्होंने बताया कि सत्य  साईं संगठन के तीन विंग है जिसमें सेवा स्पिरिचुअल और बाल विकास शामिल है. सेवा में ब्लड डोनेशन , मेडिकल कैंप , गौशालाओं की सेवा नारायण सेवा ,और प्लांटेशन जैसी गतिविधियां करवाई जाती हैं जबकि स्पिरिचुअल में भजन , प्रभात फेरियाँ, वेदा चांटिंग और स्टडी से संबंधित गतिविधियां संचालित होती हैं.

जहां तक बाल विकास की बात है तो इस विंग में चार से 16 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है . जिसमें बच्चों को इंडियन कल्चर और भक्ति मार्ग के बारे में बताया जाता है. उन्होंने बताया कि साईं सुषमा भजन हाल में अब हर गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन  किया जाएगा.

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!