हमीरपुर – सशस्त्र सीमा बल के ट्रेनिंग सेंटर सपड़ी का हेडकांस्टेबल बनकर एक शातिर ने नौकरी का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों युवाओं से धोखाधड़ी की है। खुद को एसएसबी का हैडकांस्टेबल बताता है तथा वीडियो कॉल भी यूनिफार्म पहनकर ही करता है ताकि युवाओं को भरोसा हो जाए कि वह एसएसबी का ही जवान है। हिमाचल प्रदेश के कई जिला से इसके बारे में सशस्त्र सीमा बल के ट्रेनिंग सेंटर सपड़ी से जानकारी जुटाई गई है तब जाकर पता चला कि कोई एसएसबी में भर्ती करवाने के नाम पर युवाओं को लूट रहा है। नौकरी के नाम पर पैसा ऐंठने वाला यह शातिर खुद को हमीरपुर जिला के ही एक गांव का बताता है। यह गावं भोरंज पुलिस थाना के तहत आने वाले अधिकार क्षेत्र का है। वहीं पुलिस को भी इस बारे में मौखिक तौर पर जानकारी दे दी गई है। जानकारी मिलने के उपरांत अब पुलिस मामले की जांच करेगी। बताया जाता है कि बिलासपुर से भी कुछ युवाओं ने इस संदर्भ में एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर से इस व्यक्ति की जानकारी जुटाई है। हैरानी इस बात की है कि यह व्यक्ति खुद को एसएसबी का हैडकांस्टेबल बताता है तथा युवाओं को एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर सपड़ी में वाटर गार्ड, इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य पद पर भर्ती करवाने की बात कहता है। इसके लिए वह कलेर्किल वर्क के लिए रुपयों की डिमांड करता है। कहता है कि नौकरी से पहले कलेर्किल डिपार्टमेंट में बैंक ड्राफ्ट लगाया जाता है। इसके लिए वह वकायदा युवाओं से उनके प्रमाण पत्र व्हाट्सऐप के माध्यम से मंगवा लेता है तथा रुपए भी ऑनलाइन माध्मय से ही खाते में डलवा लेता है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने अनूठा प्लान तैयार कर रखा है। वह युवाओं से 500 से लेकर 1000 रुपए तक की ही उगाही करता है। अमाउंट कम होने के चलले युवा उसके खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे भी नहीं आ रहे। हालांकि उसने बड़े स्तर पर यह धंधा चला रखा है। यदि कोई उसकी चाल को समझ जाए तो फिर उन्हें डराने धमकाने का भी प्रयास करने लगता है। रविवार को कुछ लोगों ने एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर सपड़ी में लैडलाइन फोन के माध्यम से इसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि कोई युवाओं से फ्राड कर रहा है। यह अपना नाम सुनील चौहान बताता है जबकि पड़ताल में इस बात का पता चला है कि सुनील नामक एक ही हैडकांस्टेबल एसएबी सपड़ी में तैनात है जोकि हमीरपुर का नहीं है।
क्या कहतें हैं पुलिस के अधिकारी
हमीरपुर का कोई व्यक्ति यदि एसएसबी में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है तो इस मामले की जांच की जाएगी। संबंधित पुलिस थाना को इस बारे में सूचित किया गया है। लोगों को भी ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए यदि कोई इस तरह का कार्य करता है तो उसकी जानकारी पुलिस का दें। पुलिस जल्द ही इसे ढूंढ निकालेगी।
अशोक वर्मा, ASP हमीरपुर
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh