बिलासपुर. हिमाचल के लोगों को अपने ही प्रदेश में तैयार होने वाला सीमेंट अब ₹5 और महंगा मिलेगा . दरअसल सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपये प्रति बैग बढ़ोतरी कर दी है। आपको बता दें कि एक माह के भीतर ही दुसरीं बार दाम बढ़े हैं। इससे पहले सितंबर माह में भी सीमेंट के दाम बधाई गए थे । सोमवार रात से बढ़े हुए दामों की कीमतें लागू हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक एसीसी, अल्ट्राटेक व अंबुजा सीमेंट कम्पनियों द्वारा दामों में बढ़ोतरी की गई है।एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपये से बढ़कर 445 रुपये हो गया है। जबकि एसीसी गोल्ड के दाम 480 से बढ़कर 485 रुपये हो गए हैं। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपये बढ़ोतरी हुई है। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440रुपये प्रति बैग से बढ़कर 445 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। सीमेंट के बढ़े दाम सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिए गए हैं। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से निर्माणधीन मकानों के बजट बिगड़ गया है। सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी होने से आम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh