शिमला. मंगलवार को शिमला में आयोजित हिमाचल पथ परिवहन निगम की 154वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए।परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार जल्द कमीशन के माध्यम से 300 कंडक्टरों की भर्ती भी करने जा रही है। अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार ने किराए में बढ़ोतरी का कोई फैसला नहीं लिया है। निगम की बसों के साथ निजी बसों के न्यूनतम किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।कर्मचारियों के तीन करोड़ रुपए के लंबित महंगाई भत्ते को एक किस्त में भुगतान किया जाएगा। सितंबर 2023 तक शर्तें पूरी कर चुके कर्मियों को रेगुलर करने का फैसला लिया गया है। ड्राइवर-कंडक्टर को छुट्टियों के बदले पैसे देने का भी फैसला लिया गया है। निगम के सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाने का भी फैसला लिया गया है।
प्रबंधन ने एचआरटीसी का कैलेंडर तैयार करने का फैसला लिया है। कैलेंडर में साल भर की गतिविधियों को तय कर काम किया जाएगा।अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने निगम को ऐसे 100 रूट आईडेंटिफाई करने के लिए कहा गया है, जहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। पथ परिवहन निगम ‘खर्च घटाओ, आय बढ़ाओ’ की नीति पर भी काम कर रही है। निगम का हर महीने का खर्च 145 करोड़ रुपए है, जबकि आय सिर्फ 75 करोड़ रुपए व हर महीने करीब 70 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
निगम की ओर से लगेज पॉलिसी में भी कोई बदलाव नहीं होगा। बसों में अगले तीन महीने में कैश लेस प्रणाली शुरू होगी। सरकार ने एचआरटीसी बसों के अंदर भी विज्ञापन लगाने की अनुमति दी है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh