हमीरपुर. कृषि विभाग हमीरपुर के पास चने का 12 क्विंटल और मटर का 40 क्विंटल बीज पहुंच गया है, जिसे ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है। किसानों को चने व मटर के बीज पर 40-40 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। किसान भी सस्ते दामों पर मिल रहे बीज खरीदने में लगे हुए हैं।
बता दें कि हमीरपुर जिला के 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर करीब 76,140 किसान खेतीबाड़ी का काम करते हैं। कृषि विभाग ने इस बार किसानों की डिमांड पर चने का 12 क्विंटल और मटर का 40 क्विंटल बीज मंगवाया है, जोकि हमीरपुर पहुंच गया है। किसानों को चेन का जेजी-12 किस्म का बीज मुहैया करवाया जा रहा है।
जबकि मटर का आजाद पी वन और हाईब्रीड में हिमपालन मटर वन बांटा जा रहा है, जिसे ब्लॉकों व सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक भेजा जा रहा है, ताकि किसानों को घरद्वार के नजदीक ही बेहतर क्वालिटी का बीज मिल सके। किसानों को चने व मटर के बीज पर 40-40 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। कृषि विभाग किसानों को बीज समय पर मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि कोई भी किसान बीज से बंचित ना रह सके। यही नहीं ब्लॉकों में जो बीज कम पड़ रहा है और जिसकी डिमांड बढ़ रही है, उन्हें भी मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि किसी भी किसान को बाजार से महंगे दामों पर बीज ना खरीदना पड़े। कृषि विभाग के ब्लॉकों व सेल सेंटरों में गेहूं के बीज के अलावा, मटर, चने और सर्द मौसम में उगाए जाने वाली सब्जियों के बीज भी सबसिडी पर मुहैया करवा रहा है। हालांकि इस समय गेहूं की ज्यादा डिमांड चल रही है। क्योंकि किसानों ने खेतों में गेहूं की फसल बिजनी शुरू कर दी है। कृषि विभाग ब्लॉकों व सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक बीज भेजने में लगा हुआ है।
बीज का प्रयोग खाने में ना करें
किसान गेहूं बीज का सिर्फ बिजाई के लिए करें प्रयोग
कृषि विभाग हमीरपुर ने जिला भर के किसानों से अपील की है कि वे गेहूं बीज को खाने में प्रयोग ना करें। क्योंकि गेहूं बीज में कई तरह की दवाइयां इत्यादि मिलाई गई होती हैं, ताकि गेंहू बीज को कीड़ा ना लग सके। देखने में आया है कि कई किसान गेहूं बीज को खाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं, जोकि घातक हो सकता है। क्योंकि गेहंू बीज दूसरी गेहूं के मुकाबले काफी सस्ता है। ऐसे में किसान गेहूं बीज को खेतों में ही बोना सुनिश्चित करें।
डिमांड के मुताबिक मुहैया करवाया जा रहा
हमीरपुर जिला में चने का 12 क्विंटल और मटर का 40 क्विंटल बीज पहुंच चुका है, जिसे ब्लॉकों व सेल सेंटरों को डिमांड के मुताबिक मुहैया करवाया जा रहा है। किसानों को चने व मटर के बीज पर 40-40 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। कृषि विभाग किसानों को सर्द मौसम में उगाए जाने वाले सभी बीज समय पर मुहैया करवाने में लगा हुआ है, ताकि किसानों को सभी बीज समय पर मिल सकें।
सुरेश कुमार धीमान, उपनिदेशक, कृषि विभाग
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 313