हमीरपुर नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ , टाउन हॉल में कार्यक्रम

हमीरपुर. 11 वार्डों वाली नगर परिषद हमीरपुर में गुरुवार को मनोनीत चार पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। एसडीएम हमीरपुर मनीश सोनी ने टाउन हाल में चारों पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व चारों पार्षद सुनील ठाकुर, डा. हर्ष कालिया, निशांत शर्मा और राकेश वर्मा को ढोल नगाड़ों के साथ गांधी चौक से टाउन हाल तक लाया गया जिसमें शहर के काफी लोग खासकर कांग्रेस समर्थित लोग मौजूद रहे। चारों पार्षदों ने आश्वस्त किया कि वे शहर के विकास और तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र वर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार नप हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, कांग्रेस के पूर्व व वर्तमान पार्षदों समेत कांग्रेस के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

बता दें कि हमीरपुर नगर परिषद में 26 सितंबर को मनोनीत पार्षदों के नामों की घोषणा की गई थी। अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार वार्ड नंबर 1 के कृष्णा नगर से सुनील ठाकुर, वार्ड नंबर 10  से निशांत शर्मा , वार्ड नंबर 1 हीरानगर से डॉक्टर हर्ष कालिया और वार्ड नंबर 6 डिपल चौक से राकेश वर्मा को मनोनीत पार्षद नियुक्त किया गया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!