धर्मशाला . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को खेले गए One Day world Cup मुकाबले में भारत ने लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम India ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। भारत ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को सात विकेट से हराया था। इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब चार में से दो ही मैच जीतने होंगे। धर्मशाला में रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर ऑलआउट हो गई। 274 का लक्ष्य भारतीय टीम ने 48 ओवर में छह विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए।
कोहली के वनडे में 150 कैच पूरे, चौथे प्लेयर बने
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के 21वें मैच में फील्डिंग के दौरान अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। विराट ने धर्मशाला स्टेडियम में दो कैच लपके। इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कैचों की संख्या 150 पर पहुंचा दी। विराट यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर बन गए हैं। विराट ने 286 मैचों में वनडे में 150 कैच पूरे किए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने 212 कैच के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि रिकी पोंटिंग 160 कैचों के साथ दूसरे और मोहम्मद अजहरुद्दीन 156 कैच लपककर तीसरे नंबर पर हैं।
शुभमन गिल के वनडे में सबसे तेज 2000 रन
शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज़ दो हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वनडे वल्र्ड कप 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में गिल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। गिल ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 40 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। गिल ने 38 पारियों में ही ये कारनामा कर दिया। वनडे में सबसे तेज़ 2,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ज़हीर अब्बास, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ केविन पीटरसन, पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म दिखाई देते हैं। इन सभी ने 45 पारियों में ये कारनामा किया था।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh