NIT हमीरपुर के छात्र की संदिग्ध मौत, M.Tech प्रथम वर्ष का छात्र था बिलासपुर का सुजान शर्मा

हमीरपुर . राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह सूचना मिलते ही जिला पुलिस के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। छात्र की पहचान बिलासपुर जिला के 22 वर्षीय सुजान शर्मा के रूप में हुई है जोकि एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। छात्र धौलाधार हॉस्टल के रूम नंबर 211एम में रहता था। मौत के कारणों का फिलहाल पता तो नहीं चल पाया है लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है छात्र ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया हो। इस ऐंगल को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस और डाक्टरों की टीम घटनास्थल पर ही मौजूद थी। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार छात्र रात को एनआईटी में चल रहे हिलफेयर कार्यक्रम में गया था उसके बाद वह हॉस्टल आ गया था।

जानकारी यह भी है कि छात्र ने अल सुबह मैगी भी बनाई थी और साथ वाले कमरे में जाकर सहपाठी से चम्मच भी लिया था। बाद में मैगी खाने के बाद उसने चम्मच वापस भी लौटाया था। बताया जा रहा है कि बाद में उस छात्र के बगल वाले सहपाठी ने उसके मुंह से झाग निकलता देखा.उसके बाद स्टाफ को बुलाया गया.चिकित्सीय जांच में छात्र की मौत की पुष्टि हुई. इस छात्र की मौत ने के बाद एनआईटी में सन्नाटा पसरा हुआ है। यदि मेडिकल रिपोर्ट में छात्र की मौत की वजह नशे का सेवन ही आता है तो राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो सकता है कि आखिर किसकी मदद से और किसकी शहर पर नशीले पदार्थ संस्थान के भीतर ले जा रहे हैं।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!