दिल्ली-शिमला में समन्वय न होने की वजह से लटका मंत्रिमंडल विस्तार , BJP नेता सत्ती ने साधा निशाना

ऊना. हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और ऊना सदर से विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जिस सरकार से मंत्रिमंडल विस्तार ही नहीं हो रहा, उससे कोई उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने कहा कि दिल्ली और शिमला के बीच समन्वय नहीं है. इसी वजह से मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तो सिर्फ 15 फीसदी विधायक ही मंत्री बन सकते हैं और मुख्यमंत्री इन्हें भी मंत्री नहीं बन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार न होने की वजह से प्रदेश भर में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. मुख्यमंत्री के पास खुद ही इतने विभाग हैं. ऐसे में भी कम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे. हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मंत्रिमंडल में भारी क्षेत्रीय असंतुलन है. सबसे बड़े जिला कांगड़ा से सिर्फ एक ही मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा बिलासपुर से तो कोई मंत्री मिला ही नहीं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्य संसदीय सचिवों की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है. कभी भी उनकी कुर्सी जा सकती है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि एक मंत्री के पास चार से पांच विभाग हैं. ऐसे में मंत्री सही तरीके से काम भी नहीं कर पा रहे. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाए, ताकि प्रदेश के काम प्रभावित न हो.

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!