CM ठाकुर सुखविंदर सिंह की हालत स्थिर अभी फिलहाल ICU में, दिल्ली AIIMS में हैं उपचाराधीन

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का (CM Sukhvinder Singh Sukhu) दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में पहले की तुलना में सुधार है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के टेस्ट (CM Sukhu Health Update) किए हैं. सीएम के स्वास्थ्य रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है.  पेट में हुए इंफेक्शन के चलते दिल्ली स्थित एम्स में उपचारधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह की हालत अभी फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हालांकि अभी भी वे आईसीयू में ही हैं और बुधवार को उनके फिर से फुल बॉडी टेस्ट होंगे. बताया जा रहा है कि जब तक इंफेक्शन का लेवल शून्य नहीं हो जाता तब तक उन्हें आईसीयू में ही रखा जाएगा.

फिलहाल इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए फिलहाल किसी को भी मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं है. बुधवार को होने वाले टेस्ट की रिपोर्ट यदि सामान्य आती है तो उन्हें आईसीयू से बाहर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. डॉक्टरों की टीम लगातार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है.
विदित रहे कि पिछले बुधवार को पेट में हुए इंफेक्शन के चलते मुख्यमंत्री को IGMC में भर्ती किया गया था . लेकिन जब किसी तरह की इंप्रूवमेंट होती नहीं दिखाई तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शुक्रवार सुबह यहां से दिल्ली स्थित एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था .

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!