हमीरपुर . क्रिप्टोकरेंसी मामले को लेकर चर्चा में आई जाहू पुलिस चौकी में तैनात महिला कांस्टेबल को पुलिस विभाग ने चौकी से हटाकर पुलिस लाइन में लगा दिया है। एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने महिला कांस्टेबल को पुलिस चौकी से लाइन में लगाने की पुष्टि की है।
बता दें कि इस महिला कांस्टेबल के खिलाफ क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कई शिकायतें आई हैं। एक शिकायत में तो हमीरपुर शहर के एक व्यक्ति ने उससे क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर 11 लाख रुपए लेने की शिकायत मंडी साइबल सैल में दर्ज करवाई है। एसआईटी के पास पहुंची एक अन्य शिकायत में भी एक व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि कुछ ही महीनों में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर उससे लाखों का निवेश करवाया गया। अब जब वह पैसे मांगता है तो उसे डराया-धमकाया जाता है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि उक्त महिला ने कुछ ही समय में काफी संपत्ति भी बना ली है। गौरतलब है कि गत रविवार को एसआईटी ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर जिला के 25 विभिन्न स्थानों पर रेड की थी। उस रेड के दौरान इस महिला कांस्टेबल के घर भी भी रेड हुई है। एसआईटी ने घंटों इस महिला कांस्टेबल से पूछताछ की और उसके बैंक खाते भी खंगाले गए हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh