सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होना है तो सुजानपुर व झाबोला आयें, 3 नवंबर से शुरू होगी भर्ती

हमीरपुर. भारत सहित बाहरी देशा में सुरक्षा प्रदान करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी एसआईएस इंडिया लिमिटेड हिमाचल में युवाओं की भर्ती करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर झबोला के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भर्ती शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए तीन नवंबर व चार नवंबर को कला मंच सुजानपुर तथा पांच व छह नवंबर को रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला शाहतलाई के समीप स्थान निश्चित किए गए हैं।
कंपनी के अधिकारी मनदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड में लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम, योग्यता हाई स्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक बेरोजगार युवक निर्धारित तिथियों पर अपनी सुविधानुसार संबंधित स्थान में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु भाग ले सकते हैं। इसमें चयनित अ यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झाबोला बिलासपुर भेजा जायेगा उसके उपरांत उन्हें तैनाती विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में की जाएगी। उन्होंने बताया कि वेतनमान 16,500 से 19 हजार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ईपीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्यूटी, पेंशन बोनस व इन्क्रीमेंट आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!