श्रीनगर की डललेक में शूट हुए पश्मीना ‘धागे मोहब्बत के’ धारावाहिक में चंबा की बेटी ईशा शर्मा लीड रोल में

चंबा. पहाड़ों, नदियों और हरे-भरे पेड़ों में बसे हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में हर तरह का टेलेंट बसा है। कोई भी क्षेत्र हो यहां के युवा और युवतियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में भी हिमाचल का बोलबाला हुआ है। यहां की युवा पीढ़ी कई फिल्मों, धारावाहिकों और पंजाबी एलबम में नाम कमा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक और नाम ईशा शर्मा का भी जुड़ा है। मूल रूप से जिला चंबा के सिहुंता की रहने वाली ईशा आजकल सोनी सब पर प्रसारित होने वाले पशमीना- धागे मोहब्बत के सीरियल में लीड रोल में नजर आ रही हैं जोकि कश्मीर में बना है। यह धारावाहिक 25 अक्तूबर से प्रसारित हुआ है। सीरियल की शूटिंग ज मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर की डललेक में की गई है जिसमें ईशा एक हाउसबोट चलाती है और अपनी मां के साथ रहती है। अल्केमी फिल् स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बने इस सीरियल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा हैं।, आपको बता दें कि वर्षों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता ने श्रीनगर में गुल गुलशन गुलफाम धारावाहिक बनाया था।

ईशा बीएससी नर्सिंग हैं और एक्टिंग का शौक उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की ओर ले आया।2020 में उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और पंजाबी एलबम में काम करते हुए 100 से अधिक गीतों में किरदार निभाया। उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें पश्मीना में लीड रोल दिया। ईशा शर्मा के परिवार में उनके पिता रोशन लाल शर्मा के अलावा एक भाई और एक बड़ी बहन हैं। मां का निधन हो चुका है। दूरभाष पर संपर्क करने पर ईशा ने बताया कि उनकी जल्द ही वह एक पंजाबी मूवी में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि ज मू-कश्मीर में शूटिंग करना उनके लिए बेहद रोमांचक भरा रहा। वादी में खुशहाली लौट रही है। ईशा ने हिमाचल के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि सोनी सब पर रोजाना शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक पश्मीना को जरूर देखें और मुझे आशीर्वाद दें। जो लोग किसी कारणवश इसे शाम को नहीं देख पाते हैं वे इसे सुबह दस बजे और दिन में साढ़े तीन बजे भी देख सकते हैं।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!