India vs South Africa Updates: वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से करारी शिकस्त दी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विराट कोहली के बाद जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं सके। भारत ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रवींद्र जडेजा को पांच विकेट मिले। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य दिया है।
कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके। सिराज ने दूसरे ओवर में साउथ अफ्रीका को जो पहला झटका दिया उससे टीम उबर नहीं पाई। बाद में जडेजा ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को करारी हार थमाई। शमी और कुलदीप को दो-दो विकेट मिले।
युजवेंद्र चहल के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय स्पिनर बने, जिन्होंने वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। शानदार टीम वर्क। उन्होंने विराट कोहली को भी जन्मदिन का शानदार तोहफा दिया है, जिन्होंने आज शानदार पारी खेली।”
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh