जिला कांगड़ा का सपूत छत्तीसगढ़ में शहीद, तलाशी अभियान के दौरान ग्रेनेड फटने से पाई वीरगति

कांगड़ा . हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत  विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के अधीन राजा का तालाब के नेरना गांव का सपूत छत्तीसगढ़ में शहीद हो गया .  हैड कांस्टेबल बलबीर चंद बीएसएफ में तैनात थे । छत्तीसगढ़ में पाउच में रखे हैंड ग्रेनेड के अचानक फटने के कारण उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों सहित समूची पंचायत में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी अनुसार हैड कांस्टेबल बलबीर चंद रविवार को चुनाव ड्यूटी के लिए कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ की 70वीं बटालियन में तलाशी अभियान में दल सहित थाना परिसर से बाहर जा रहे थे कि इसी दौरान उनके पास मौजूद पैकेट में हैंड ग्रेनेड अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम को शव जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेगा तथा मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद के दो बेटे हैं, जिनमें से एक संगरूर में बीटेक और दूसरा नीट की तैयारी कर रहा है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!