शास्त्री की बैचवाइज भर्ती शुरू,17 और 18 नवंबर को डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस में होंगे इंटरव्यू

शिमला/हमीरपुर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शास्त्री अध्यापकों के कुल 193 पदों को बैचवाइज आधार पर भरा जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में शास्त्री बैचवाइज भर्ती इस बार 17 व 18 नवंबर को आयोजित की जा रही है। पात्र अभ्यार्थियों को दूसरे जिलों में भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इस बार उन्हें अपने जिला की भर्ती प्रक्रिया में ही भाग लेने होगा। हालांकि अभ्यार्थियों को एक परफॉमा जरूर भरना पड़ेगा। जिसमें प्राथमिकता के तौर पर कौन से जिला में नियुक्ति चाहिए, उसकी डिटेल देनी होगी। क्योंकि पात्र अभ्यर्थी को अगर संबंधित जिले में नियुक्ति नहीं मिलती है, तो उसे कौन से जिले में नियुक्ति दी जाए। ऐसे में शास्त्री बैच के अभ्यार्थियों को इस बार शिमला, चंबा, लाहुल-स्पीति इत्यादि जिलों में साक्षात्कार के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।

शिक्षा विभाग की मानें तो प्रदेश के नौ जिलों में शास्त्री के 193 पदों को बैचवाइज आधार पर भरा जा रहा है। जबकि बिलासपुर, चंबा और लाहुल-स्पीति जिला में एक भी पद नहीं भरा जाएगा। इनमें सामान्य वर्ग के 70 पद, सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस के 26 पद, सामान्य वर्ग में वॉर्डर ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो पद, ओबीसी के 32 पद, ओबीसी बीपीएल के सात पद, ओबीसी वॉर्डर ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो पद, एससी के 40 पद, एससी बीपीएल के पांच पद, एसटी के सात पद और एसटी बीपीएल के दो पदों को बैच वाइज आधार पर भरा जाना है। अगर जिला बाइज बात करें, तो मंडी में 59, कांगड़ा में 52, सोलन में 31, ऊना में 22, हमीरपुर में 11, कुल्लू में नौ,  शिमला व सिरमौर में चार-चार और किन्नौर में एक पद भरा जाएगा। अगर कैटागिरि बाइज बात की जाए, तो मंडी जिला में सामान्य वर्ग के 22 पद,  सामान्य वर्ग के इडब्ल्यूएस के सात, ओबीसी के नौ, ओबीसी बीपीएल के दो, ओबीसी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, एससी के 11, एससी बीपीएल के तीन, एसटी के तीन और एसटी बीपीएल का एक पद, कांगड़ा जिला में सामान्य वर्ग में 18, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस के सात, सामान्य वर्ग वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो, ओबीसी वर्ग के 10, ओबीसी बीपीएल का एक पद, एससी के 13 और एसटी का एक पद, सोलन जिला में सामान्य वर्ग के 12, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस के चार, ओबीसी के चार, ओबीसी बीपीएल का एक, एससी के सात, एससी बीपीएल का एक, एसटी का एक और एसटी बीपीएल का एक पद, ऊना जिला में सामान्य वर्ग के 70, सामान्य वर्ग ईडब्ल्यूएस के तीन, ओबीसी के तीन, ओबीसी बीपीएल का एक, ओबीसी वॉर्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर का एक, एससी के चार, एससी बीपीएल का एक और एसटी का एक पद, हमीरपुर जिला में सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस के तीन, ओबीसी के दो, ओबीसी बीपीएल के दो, एससी के तीन और एसटी का एक पद, कुल्लू जिला में सामान्य वर्ग के पांच,  सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस का एक, ओबीसी के दो और एससी का एक पद, शिमला जिला में सामान्य वर्ग के दो, ओबीसी का एक और एससी का एक पद, सिरमौर जिला में सामान्य वर्ग के दो, सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस का एक और ओबीसी का एक पद, किन्नौर जिला में सामान्य वर्ग का एक पद भरा जाना है।

इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि जिला हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूची के अनुसार सभी पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। अगर किसी पात्र उम्मीदवार को कॉल लेटर नहीं भी मिला है लेकिन उसका नाम जिला के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज है तो वह भी साक्षात्कार में भाग ले सकता है। बैचवाइज भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर.ओआरजी.इन पर उपलब्ध करवा दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!