शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग में तैनात 18 एडीओ को पदोन्नत कर एसएमएस (क्लास वन) तैनात किया है। पदोन्नत अधिकारियों को विभाग व प्रोजेक्ट में तैनाती दी गई है। ऐसे में प्रदेश भर में कृषि विभाग में रिक्त चल रहे एसएमएस के पदों को प्रदेश सरकार ने 30 अक्तूबर को जारी नोटिफिकेशन के जरिए भर दिया है।
बता दें कि मंडी जिला कृषि विभाग के गोहर ब्लॉक में तैनात एडीओ युवराज को पदोन्नत कर शिमला जिला के कृषि विभाग मशोबरा समेटी में ट्रेनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कुल्लू जिला के कृषि विभाग भूंतर में तैनात वर्षा गुप्ता को डीपीडी आत्मा केलांग, ऊना जिला के एसडीएससीओ खुशबू राणा को एसएमएस राजगढ़ सिरमौर, कांगड़ा जिला के भवारना ब्लॉक में तैनात प्रियंका कंडवाल को डीपीडी आत्मा सोलन, मंडी जिला के चौंतरा ब्लॉक में तैनात लीजा राठौर को डीपीडी आत्मा सोलन, कृषि उपनिदेशक कार्यालय कुल्लू में तैनात अंकिता शर्मा को डीएओ कुल्लू, पधर के द्रंग ब्लॉक में तैनात सोनम कुमारी को एसएमएस ठियोग, बैजनाथ के एससी सेक्शन में तैनात शिवांगी धीमान को डीएओ सिरमौर, पालमपुर के बीपीएमयू में तैनात जितेंद्र कुमार को बायो कंट्रोल लैब पालमपुर, कृषि उपनिदेशक कार्यालय ऊना में तैनात शामली गुप्ता को एसएमएस पौंटा साहिब, कृषि उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में तैनात किरण बाला को डीपीडी आत्मा नाहन, डीएओ केलांग में तैनात अर्जुन कुमार को डीपीडी आत्मा केलांग, धर्मशाला में एडीए तैनात महिमा गोपाल गबरू को डीपीडी आत्मा चंबा, कृषि उपनिदेशक कार्यालय मंडी में तैनात कर्ण सिंह गुलेरिया को एसडीएससीओ रामपुर, कृषि उपनिदेशक कार्यालय सोलन में तैनात अंजलि कुमारी को सोलन के कंडाघाट ब्लॉक में एसएमएस, ऊना जिला के गगरेट एससी सेक्ेशन में तैनात रिंपी को चंबा जिला के मेहला ब्लॉक में एसएमएस, कांगड़ा ब्लॉक में तैनात मंजू चौटानी को एसएमएस संगराह (सिरमौर), हमीरपुर ब्लॉक में तैनात सुधीर सिंह को हमीरपुर ब्लॉक में ही एसएमएस और मंडी के एसडीएससीओ में तैनात अश्वनी कुमार को नारकंडा (शिमला) में बतौर एसएमएस नियुक्त किया गया है। वहीं पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कृषि मंत्री व प्रदेश कृषि विभाग का आभार जताया है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के अंदर दिए गए कार्यस्थल में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 420