NIT छात्रों के 24 students पर एक्शन, 02 संस्थान से निकाले, 10 हॉस्टल से, बाकियों को लगाया फाइन

हमीरपुर. राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में करीब 17 दिन पहले हिलफेयर उत्सव के दौरान नशे की कथित ओवरडोज से हुई एमटेक के एक छात्र की मौत और उसके बाद नशे सहित अन्य अनवांटेड गतिविधियों में संलिप्त संस्थान के 24 छात्रों पर संस्थान प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई की है। इनमें से दो छात्र एक साल के लिए रस्टिकेट किए गए हैं कुछ को हॉस्टल से निकाला गया है जबकि कुछ को अढ़ाई हजार से दस हजार रुपए तक फाइन भी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद प्रबंधन ने संस्थान के दो छात्रों को एक साल के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। उनका एक साल का अकेडमिक सत्र समाप्त कर दिया गया है। एक साल बाद कालेज ज्वाइन करने के बाद भी उन्हें हॉस्टल की सुविधा ही दी जाएगी। ये दो छात्र वो है जिनमें से एक के हॉस्टल रूम से चरस बरामद हुई थी और दूसरा वो है जिसको बस में पुलिस ने चरस सहित पकड़ा था। इनके अलावा दस छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया है। इनमें वो छात्रा भी शामिल है जो नशा करके आई थी। इसके अलावा वो छात्र शामिल हैं जिनका गांधी चौक पर नशे की हालत में वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा वो दो छात्र भी हैं जिनको पुलिस ने छात्र की मौत के बाद चिट्टे के आरोप में अरेस्ट किया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। हॉस्टल से निकाले गए कुछ स्टूडेंट्स को फाइन भी किया गया है। इनके अलावा 12 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें केवल फाइन किया गया है। इनमें वो विद्यार्थी शामिल हैं जो संस्थान के ाीतर विभिन्न अनवांटेड एक्टिविटी में संलिप्त पाए गए। सभी छात्रों को वार्निंग भी दी गई है।
एनआईटी के मीडिया इंजार्च राजेश शर्मा के अनुसार डिसिप्लिन कमेटी की रिपोर्ट के बाद सभी छात्रों का पक्ष सुनने के पश्चायत प्रबंधन ने कमेटी के फैसले पर फाइनल मोहर लगाते हुए इन छात्रों पर एक्शन लिया है।

ज्यूडिशियल कस्ट्डी वाले छात्रों को मिलेगा मौका
संस्थान प्रबंधन ने न्यायिक हिरासत में चल रहे दो छात्रों पर कार्रवाई करते हुए फिलहाल उन्हें हॉस्टल से ही निकाला है। बताया जा रहा है कि अभी इनको अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया जाएगा। बता दें कि ये दो छात्र वो हैं जिनकी घटना के पहले दिन 23 अक्तूबर को गिर तारी हुई थी।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!