शिमला. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निकले हिमाचल में हुई बारिश के कारण समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है । दरअसल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है. बीते चौबीस घंटों में कोकसर में 8.8 सें.मी बर्फबारी हुई है. वहीं शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश में विभिन्न जगहों पर बारिश हुई. शिमला में 10 मिमि बारिश हुई है.
डलहौजी में 41 मिमी बारिश रिकार्ड की गई, कांगडा़ में 20.4 मिमी, ऊना में 17.0 मिमी, सुंदर नगर में 11 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में तापमान में भी भारी गिरावट आई है. ऊना में अधिकतम तापमान 11 डिग्री गिरा है, इसी तरह कांगड़ा में 10.2 डिग्री और चंबा में 9.2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.उधर मौसम विभाग ने कल से मौसम साफ होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh