हैंडबॉल में स्वर्ण जीतकर हिमाचल का नाम रोशन करने वाली बेटियों से मिले अनुराग ठाकुर

 

हमीरपुर. गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। फाइनल में हिमाचल ने हरियाणा को 40/20 के अंतर से हराया। आज विजयी टीम की सभी बेटियों ने समीरपुर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से स्नेहिल भेंट की। हिमाचली बेटियों के शानदार प्रदर्शन पर बेहद प्रसन्न अनुराग सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।गौरतलब हो की हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने भी 37वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। बुधवार को हरियाणा के साथ हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने 32-23 से शिकस्त दी।

राष्ट्रीय खेलों में हिमाचली बेटियों की धूम को उनकी लगन और कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “आज हमारे हिमाचल की बेटियों ने हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। हमें हिमाचल में लगातार ऐसे खेलों को चिन्हित करने की जरूरत है जिसमें हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।”

“पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने हिमाचल समेत पूरे देश में खेलों के प्रति एक नई उमंग और ऊर्जा का संचार किया है। उसी का प्रतिफल है कि आज चाहे वह राज्य स्तर पर हो, नेशनल स्तर पर हो, या इंटरनेशनल स्तर पर, सभी ओर खेल और हमारे खिलाड़ियों की धूम है।”

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “हम लगातार हिमाचल समेत पूरे देश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी कदम उठा रहे हैं। आज पूरे देश में खेलों के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। हमीरपुर में बन रहा नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस इसी का एक शानदार उदाहरण है। इसके अलावा हम हमारे सभी खिलाड़ियों को अच्छे कोच, प्रशिक्षण और पैसे से लेकर हर जरूरी मदद मुहैया कराने हेतु तत्परता से कार्यरत हैं।”

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!