दीपावली की रात हमीरपुर बस स्टेंड में खड़ी प्राइवेट बस में अचानक लगी आग, पूरी बस जली

हमीरपुर । दीपावली की रात बस अड्डा हमीरपुर में खड़ी एक निजी बस अचानक आग की भेंट चढ़ गई। बस में लगी आग के कारण पूरी बस जल गई। रविवार रात को बस स्टेंड में खड़ी बस से आग की लपटें उठता देख अचानक अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच दमकल विभाग को  सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने काफी मशक्कत करने के बाद आग को नियंत्रित किया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी नुकसान हो चुका था। दमकल विभाग ने नुकसान का आकलन पांच लाख रुपए किया है। हैरानी इस बात की है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि बस काफी समय से बस अड्डे पर खड़ी थी। रविवार रात आठ बजे के बाद इसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठता देख मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं था।

बाद में दमकल विभाग की टीमों ने पानी की बौछारें कर आग को नियंत्रित किया।यह निजी बस बस हमीरपुर के बलौणी क्षेत्र से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति की बताई जा रही है। बस अपने निर्धारित रूट पर चलने के उपरांत बस अड्डा हमीरपुर में खड़ी की गई थी लेकिन रात को अचानक बस में आग लग गई। गनीमत रही कि सही समय पर आग पर काबू पा लेने से बस में आग लगने के बाद भी ब्लास्ट नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था क्योंकि आसपास और बसें भी खड़ी थी। दमकल विभाग हमीरपुर के फायर केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार रात के समय निजी बस में आग लगी थी। आग लगने से बस के अंदर सीटें छत, शीशे सब जल गए हैं। पांच लाख रुपए नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!