हमीरपुर. राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में करीब 11 दिन रात को शराब पीकर पहुंची एक छात्रा समेत सात छात्रों पर संस्थान की ओर से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें एक साल के लिए हॉस्टल से निकाल दिया गया है। इनमें से छह छात्रों को जुर्माना भी लगाया गया है। बताते चलें कि इससे पहले अुनशासन कमेटी की रिपोर्ट के बाद संस्थान 24 छात्रों पर पहले भी कार्रवाई कर चुका है जोकि अनवांटेड गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। इनमें से दो छात्रों को एक साल के लिए संस्थान से बाहर किया गया था जबकि कुछ को हॉस्टल से बाहर निकाला गया था जबकि अन्य को फाइन लगाकर और वार्निंग देकर छोड़ा गया था। यूं कहें तो 23 अक्तूबर को एनआईटी हमीरपुर में घटे घटनाक्रम के बाद प्रबंधन अब तक अनवांटेड गतिविधियों में संलिप्त 32 छात्रों पर कार्रवाई कर चुका है।
विदित रहे कि गत 4 नवंबर को एक छात्रा समेत संस्थान के कुछ छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में छात्रा नशे की हालत में थी और उसके साथ चले छात्र उसे पकड़कर लेकर जा रहे थे। उस वक्त बताया गया था कि इन छात्रों ने पहले हमीरपुर के एक नामी होटल में शराब पी थी फिर वहां उनका झगड़ा भी हुआ था। रात को यह छात्रा और अन्य छात्र जब एनआईटी के गेट पर पहुंचे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें गेट पर रोक लिया था। वहां इन्होंने काफी शोर-शराबा किया था। बाद में एनआईटी प्रशासन को सूचित किया गया। जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो इन्होंने नशे की हालत में इनके साथ भी बदतमीजी की थी। प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया और जब इनका मेडिकल किया गया था तो उनके द्वारा अल्कोहल कंज्यूम करने की पुष्टि हुई थी। इन आठ छात्रों पर प्रबंधन ने कार्रवाई की है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh