मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरों से आखिर क्यों दूरी बना रहे कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा

हमीरपुर . मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सक्खू रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे थे। जिला संगठन के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लेकर आजाद विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस के सभी विधायक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे । गांधी चौक पूरी तरह से पैक नजर आ रहा था। लेकिन सुजानुपर के विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। हालांकि इस बार उन्होंने हाजिरी लगाने के लिए अपने बेटे अभिषेक राणा को जरूर भेजा था। लेकिन राजेंद्र राणा का स्वयं कार्यक्रम से दूरी बनाना जहां चर्चा का विषय बना रहा वहीं अब कई तरह के सवाल जनता के जहन में उठने लगे हैं। सभी इस बात से हैरान है कि आखिर ऐसी क्या नाराजगी है जो इतनी बढ़ गई है कि राणा हमीरपुर में होने वाले मुख्यमंत्री के एक भी कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी जो दौरे सीएम के हमीरपुर में हुए हैं उनमें किसी भी कार्यक्रम में राणा नहीं आए। केवल पहली बार जब आजाद विधायक आशीष शर्मा ने गांधी चौक पर सीएम के स्वागत में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था केवल उस कार्यक्रम में राणा नजर आए थे। उसके बाद एक साल में जितने भी दौरे सीएम के जिला हमीरपुर में हुए राणा नहीं पहुंचे। बार-बार मुख्यमंत्री के दौरों से राणा की दूरी ने लोगों के जहन में एक बात तो डाल दी है कि कोई बहुत बड़ी बात है जो राणा सीएम के कार्यक्रमों से दूर रह रहे हैं।, राजनीतिक जानकारों की माने तो अगर राजनीतिक रिश्तो की यह दरार इसी तरह से बढ़ती गई तो एक दिन यह खाई बन जाएगी जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में पार्टी की सेहत के लिए यह दूरियां अच्छी नहीं.

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!