हमीरपुर। हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में डीडीएम पद पर राजकुमार पाठक ने ज्वाइन कर लिया है।यह उनका 13वा डिपो है।डीडीएम राजकुमार पाठक इससे पूर्व सुन्दरनगर डिपो में बतौर सेवाएं दे रहे थे और हाल ही में उनका हमीरपुर डिपो में तबादला हुआ है। नए डीडीएम से मिलने का लोगों का दिनभर दौर जारी रहा। निगम के यूनियन लीडरों ने भी बुके देकर डीडीएम का हमीरपुर डिपो में स्वागत किया। बता दें कि कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां से संबंध रखने वाले राजकुमार पाठक ने हिमाचल पथ परिवहन निगम में 14 फरवरी 1990 को हेड ऑफिस शिमला में बतौर मुख्य निरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया था। छह माह की सेवाओं के बाद राजकुमार पाठक का सिरमौर जिला के नाहन डिपो में तबादला हो गया। नाहन में 5 साल सेवाएं देने के बाद राजकुमार पाठक का तबादला वर्ष 1995 में फ्लाइंग स्क्वायड घुमारवीं में हुआ और रिपोर्टिग हमीरपुर डिपो में होती थी। एक साल के उपरांत 1996 में उनका तबादला देहरा डिपो में हुआ।
वर्ष 1998 में देहरा डिपो में ही राजकुमार पाठक पदोन्नत होकर ट्रैफिक मैनेजर लगाए गए।इसके उपरांत वर्ष 2002 से इनका तबादला ऊना डिपो में हुआ। वहां पर बतौर ट्रैफिक मैनेजर 2006 तक अपनी सेवाएं डिपो में दी।उसके बाद वर्ष 2006 से लेकर 2009 तक देहरा डिपो में आरएम का कार्यभार संभालते रहे। इसके बाद सीबीए चंडीगढ़ में बतौर इंचार्ज 11 माह सेवाएं दी।यहां से आरएम पद पर पदोन्नत होकर सरकाघाट डिपो में वर्ष 2011 में ज्वाइन किया। सरकाघाट डिपो में अढ़ाई वर्ष सेवाएं देने के उपरांत इनका तबादला धर्मशाला डिपो में आरएम पद पर हुआ।धर्मशाला डिपो में भी तीन साल सेवाएं देने के उपरांत राजकुमार पाठक का तबादला वर्ष 2015 में पालमपुर डिपो में हुआ।यहां पर बतौर आरएम पद पर वर्ष 2019 तक सेवाएं दी। इस बीच नगरोटा बगवां डिपो का एडिशनल चार्ज भी साथ में संभालते रहे। जनवरी 2019 से लेकर अप्रैल 2021तक नगरोटा बगवां डिपो में आरएम पद पर सेवाएं देते रहे।इसके साथ ही 8 अगस्त 2020 से लेकर 10 दिसंबर 2020 तक चंबा डिपो का एडिशन चार्ज भी नगरोटा बगवां के आरएम के जिम्मे था। इसी बीच मई 2021 में ही नगरोटा बगवां डिपो में डीडीएम पद पर पदोन्नत हो गए और18 जून 2023 तक नगरोटा डिपो में सेवाएं देते रहे। यही नहीं हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड मैनेजमेंट अथॉरिटी का नार्थ जोन का एक्सइएन ऑफिस नगरोटा बगवां में ही है इस पद की 2018 से 2023 तक की डीडीए पॉवर राजकुमार पाठक के हाथ में रही। इसके बाद डीडीएम राजकुमार पाठक का तबादला सुंदरनगर डिपो में 19 जून 2023 को हुआ और वहां पर पांच माह और 11 दिनों के उपरांत ही उन्हें हमीरपुर डिपो में डीडीएम पद पर नियुक्ति दी गई है। एसे में राजकुमार पाठक की 13वें डिपो में यह ज्वाइनिग है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में उनकी नियुक्ति हुई है। एसे में वे लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बस सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा को लेकर किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh