ऊना . भूत, प्रेत , आत्माएं, चुड़ैल ऐसी कई बातों के बारे में आपने सुना होगा और कई लोगों को इसके किस्से सुनाते हुए भी देखा होगा. विज्ञान कहता है कि ऐसा कुछ नहीं होता लेकिन जिन लोगों ने ऐसे किस्सों को साक्षात देखा है और अनुभूत किया है उनका दावा है कि भूत- प्रेत भी होते हैं. ऐसे ही किस्सों की कहानी में शुमार है हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना और जिला हमीरपुर की सीमा पर स्थित लठियानी क्षेत्र का खूनी मोड़. कहा जाता है कि यहां कई सड़क हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं. यहां आस-पास क्षेत्र के लोगों ने भी रात को कई बार लोगों की चीखें सुनी हैं. रात को इस सड़क से गुजरने वाले कई वाहन चालकों ने भूत प्रेत के कई किस्से लोगों को बताए और सुनाएं हैं . ऐसा ही किस्सा एक बाहरी पर्यटक का है जिसमें उसने बयां किया था कि किस तरह उसे रात को सुनसान सड़क पर एक महिला मिली जिसने उसे लिफ्ट मांगी और जब वह गाड़ी में बैठ गई और उसके पैरों पर जैसे ही नजर पड़ी तो महिला के पर उल्टे थे. उस व्यक्ति ने किसी PODS_CHARCHA शो में जो कुछ कहा है उसे आप भी सुनिए….
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh